रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा के रांची प्रवास के अवसर पर क्षेत्रिय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) और मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने शनिवार को संयुक्त रूप से रांची रेलवे स्टेशन में शिष्टाचार भेंट की.
मौके पर डीआरएम करुणा निधि सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रांची मंडल में रेलवे की उपलब्ध भूमि पर पूर्ण विकसित मेमू कार शेड स्थापित किए जानेे की बात कही. इसके साथ ही रांची-हटिया और टाटानगर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज करने के लिए रैम्प निर्माण कार्य की आवश्यकता पर चर्चा की. जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि रांची मंडल में दैनिक यात्रियों और अल्प दूरी के यात्रियों की कई जरूरतें हैं. जिसे पूरा करने के लिए मेमू ट्रेन सेवाओं की मांग निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने फुट ओवरब्रिज पर केवल सीढ़ियों के बजाय रैम्प की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया. ताकि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और भारी सामान वाले यात्री सुगमता से स्टेशन का उपयोग कर सकें. महाप्रबंधक मिश्रा ने तमाम सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जेडआरयूसीसी सदस्य जोशी की लगातार उठाई जा रही मांग पर रांची से जयपुर सीधी ट्रेन संचालन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया.
प्रतिनिधिमंडल में जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी, सतीश सिन्हा और डीआरयूसीसी के सदस्य संदीप नागपाल और अखिलेश मिश्रा मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

मैंने युद्धविराम कराया... ट्रंप ने फिर लिया भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट, पुतिन से मुलाकात पर कही ये बात

पाकिस्तान ने दी अफगानिस्तान को जंग की धमकी, कहा अगर सीजफायर वार्ता असफल रही तो खुली जंग होगी

मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई` यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और` इसके तुरन्त असरदार समाधान

Success Story: नई सोच, नया कारनामा... सालाना 10 करोड़ रुपये कमा रहा यह कपल, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान




