पलवल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी। दीघोट गांव का रहने वाला अनिल गांजा बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी के थैले से गांजा बरामद हुआ।
जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी गांजा कहां से लाता है और किसे बेचता है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशा तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। नशा बेचने और खरीदने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन