Next Story
Newszop

शिक्षा मंत्री ने किया 473.62 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास

Send Push

देहरादून, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि से एससीईआरटी में आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों के अन्तर्गत टाईप-3 के 03 आवास, टाईप-2 के 02 व टाईप-05 का 01 आवास का भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया।

योजना के लिए केन्द्र सरकार ने 473.62 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, देहरादून के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा डॉ. रावत ने प्रादेशिक शिक्षा संकुल परिसर ननूरखेड़ा के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 12.77 लाख रुपये है।

इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 व 2025-26 में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत नवीन निर्माण व विद्यालय सुदृढीकरण के लिए स्वीकृतियां प्रदान की हैं।

वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्रारम्भिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में 68 निर्माण कार्याें के लिए 109.02 लाख की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है।

07 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास एवं 02 केजीबीवी छात्रावास भवन निर्माण को 3120.00 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है एवं वर्तमान में सभी कार्य प्रगति पर हैं।

भारत सरकार ने वर्ष 2024-25 में डायट आफ एक्सीलेन्स के अन्तर्गत 05 डायटों क्रमशः जनपद देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर का चयन किया गया, डायटो के निर्माण कार्य के लिए धनराशि 3017.03 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष सभी कार्य प्रगति पर हैं व वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत भी 03 डायट-जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं चमोली में निर्माण कार्यों के लिए 3200.00 लाख स्वीकृत किए गए हैं।

पी0एम0 जनमन के अन्तर्गत राज्य के बोक्सा एवं राजी जनजाति क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु 03 छात्रावास भवनों क्रमशः जनपद देहरादून, पौड़ी एवं ऊधमसिंहनगर के निर्माण हेतु धनराशि रु0 735.00 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके सापेक्ष सभी कार्य प्रगतिरत है।

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत भी राज्य के जनजाति क्षेत्रों हेतु 03 छात्रावासों क्रमशः जनपद चमोली, देहरादून एवं ऊधमसिंहनगर के निर्माण हेतु धनराशि रु0 1055.00 लाख की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुई है।

वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत माध्यमिक स्तर के विद्यालयों हेतु 239 निर्माण कार्याें के लिए धनराशि रु0 3908.02 लाख तथा प्रारम्भिक स्तर के निर्माण कार्याें हेतु 301 निर्माण कार्याें के लिए रु0 3532.00 लाख की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी है।

उक्त के अतिरिक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास लालढांग के लिये रू0 08 करोड़ तथा के0जी0बी0वी0 कालसी के उच्चीकरण के फलस्वरूप 50 छात्राओं के लिये धनराशि रू0 03 करोड़ 50 लाख छात्रावास भवन निर्माण कार्य एवं छात्रावासों में अतिरिक्त निर्माण कार्याें के लिए धनराशि रु0 1167.69 लाख की स्वीकृति भी भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है।

कार्यक्रम के दौरान मा0 विद्यालयी शिक्षा मंत्री एवं मा0 विधायक रायपुर द्वारा एससीईआरटी परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ के अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद मैन्दोली, स्टाॅफ आफिसर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बन्दना गब्र्याल, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, डाॅ मुकुल कुमार सती, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, अजय कुमार नौड़ियाल, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड, डाॅ आनन्द भारद्वाज, निदेशक, संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड, राकेश चन्द्र तिवाड़ी, परियोजना प्रबन्धक- पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, कुलदीप गैरोला, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, श्री पदमेन्द्र सकलानी, अपर निदेशक, एससीईआरटी, मुकेश मोहन, कन्सल्टेंट, निर्माण कार्य, अजय शर्मा, सहायक अभियंता-समग्र शिक्षा, मोहित जैन, सहायक अभियंता पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम सीपी ध्यानी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now