बरेली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बिथरी चैनपुर पुलिस ने सोमवार देर रात नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, लूटे गए सोने के गहने, मोबाइल, नकदी और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों पर बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई समेत कई जिलों के थानों में 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश शुक्ल ने बताया कि बदमाशों की पहचान शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के काजीपुर निवासी शानू खां और बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा मोजल्ला शेर अली गौटिया निवासी बब्बू उर्फ आशीष तिवारी के रूप में की है।
दोनों की तलाश नवादिया हरकिशन गांव में 26 जुलाई को एक दंपति से हुई लूट के मामले में थी। आरोपितों ने दंपति से मोबाइल, सोने के कुण्डल और गले का पेंडल लूट लिया था। सोमवार रात बिथरी चैनपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइक पर कचौली इलाके में घूम रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और वे दबोच लिए गए।
पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि वे सुनसान रास्तों पर अकेले या दंपतियों को देखकर लूटपाट करते थे। दोनों के पास हमेशा तमंचा और कारतूस रहते थे ताकि कोई विरोध करे तो फायरिंग कर सकें। बदमाशों ने यह भी बताया कि लूटे गए गहनों में से एक सोने का कुण्डल उन्होंने जगतपुर के एक सोनार को 10 हजार रुपये में बेच दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शानू खां पर शाहजहांपुर, हरदोई और फतेहगढ़ में हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बब्बू उर्फ आशीष तिवारी पर बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में चोरी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
——
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
बाबा रामदेव ने बतायाˈ सफेद बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
इस मुस्लिम देश कीˈ महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर इनकी खूबसूरती पूरी दुनिया में है मशहूर
इंसानियत शर्मसार! खूंटे सेˈ बंधी भैंस संग किया मुंह काला घटना सीसीटीवी में कैद
मेकअप से साधारण महिला का अद्भुत परिवर्तन: सोशल मीडिया पर वायरल
मर्दों को नपुंसक औरˈ मौत दे रहा है ये तेल खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल