नारनाैल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शनिवार को पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने जाटवास मोड़ से कैंची मोड़ तक डिवाइडर पर 61 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरफ पालना चाहिए, तभी वे मजबूत पेड़ बन पाते हैं।
विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की भागीदारी पर्यावरण को बचाने में जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरह पालना पड़ता है, तभी वे एक मजबूत पेड़ बन पाते हैं। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक-एक पौधे को गोद लेकर उन्हें पालने-पोसने का संकल्प लिया। विधायक द्वारा लगाए गए पौधों में 13 बोटल पाम, 17 अशोक, 21 कनेर और 10 कोनोकारपस शामिल हैं। इस मौके पर सरपंच राज कुमार, नंबरदार मनफूल सिंह, धर्मपाल जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह व मास्टर भूप सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
हरिद्वार कांवड़ मेला : डीजे पर पुलिस की सख्ती, बॉर्डर से तीन दर्जन डीजे वापस कराए
टीपीसी नक्सली सहित दो अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग और धनबाद जिला बना सुब्रतो मुखर्जी कप का प्रमंडलीय चैंपियन
खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार संकल्पितः सांसद
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ममता पाल को किया सम्मानित