गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . थाना बीटा-दो क्षेत्र के नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात कैंटर चालक ने टक्कर मार दिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नरेश पुत्र उदयभान मूलनिवासी जनपद हमीरपुर उम्र 27 जो नवादा गांव में किराए के मकान पर रहता था, 6 नवम्बर को शाम के समय वह नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहा था. तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए ग्रीन सिटी हॉस्पिटल डेल्टा-वन में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

कनाडा में 2026 में नौकरी-पढ़ाई के लिए कितने स्टूडेंट-वर्कर को मिलेगा परमिट? सरकार ने बताया

मप्रः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नई यात्राओं का हुआ ऐलान

जबलपुरः तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

उज्जैनः नॉटी ब्वाय' की शैतानियां अब नहीं भरेंगी कुलाचें , गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ग्वालियर: पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल





