सतना, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सेनुरन मुथुसामी का 'छक्का', साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान 378 रन पर ऑलआउट
बटालियर के जवान ने शराब के नशे में लोगों से की मारपीट, केस दर्ज
Supreme Court On Vote Chori: वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कर दी खारिज, कहा- सिर्फ चुनाव आयोग को है अधिकार
नवविवाहिता ने घर में साड़ी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में सनसनी फैली