रांची, 29 अप्रैल . झारखंड हाई कोर्ट ने पर्व त्योहारों पर ध्वनि प्रदूषण पर रोक के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान अदालत ने राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में ध्वनि प्रदूषण रोकने को लेकर उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की अदालत ने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ रांची जिले में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए की गयी कार्रवाई के संबंध में शपथ पत्र दाखिल किया है. अदालत ने बाकी जिलों के शपथ पत्र दाखिल नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए मौखिक रूप से कहा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया गया? ऐसा लगता है कि राज्य के अन्य जिलों में त्योहारों के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. अदालत ने सरकार को सभी जिलों में पर्व त्योहारों के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए की गयी कार्रवाई की जानकारी देने के लिए छह मई तक का समय दिया है. इस मामले में प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शुभम कटारुका ने पैरवी की.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बेनजीर भुट्टो के सांसद अब भारत के हरियाणा की गलियों में बेचते हैं कुल्फी, जानें क्यों?
जम्मू-कश्मीर में 48 रिसॉर्ट और पर्यटन स्थल बंद, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला
मई 2025 से बदल रहे हैं ये बड़े नियम: आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?
पहलगाम हमले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
100 और 200 रुपए के नोटों पर बड़ा फैसला, RBI ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश