बलरामपुर, 23 मई . बलरामपुर पुलिस लाइन में आज शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया. जिले के एसपी वैभव बेंकर जनरल परेड में उपस्थित रहे. परेड में मुख्यालय बल के साथ-साथ नजदीकी थाना चौकी के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए. जिले के एसपी को परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन ने सलामी दी. सलामी के बाद पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया गया. जिसमें उत्तम टर्न आउट धारण करने वाले चार पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं खराब टर्न आउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाई गई.
परेड मार्च पास्ट के बाद अधिकारी कर्मचारियों को आकस्मिक आगजनी के समय की जाने वाली कार्रवाई को नगर सेना कार्यालय के फायर ब्रिगेट की टीम के द्वारा आग के प्रकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. सभी प्रकार के आग पर तत्काल काबू पाने का लाइव डेमो दिया गया. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि, सिविल सर्विस के दौरान वे तीसरी मंजिल में रहते थे. उसी समय दूसरी मंजिल में आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए कोई साधन नहीं था पर वहीं पास में रखे गमले से मिट्टी निकालकर उससे आग पर काबू पाया था.
उन्होंने आगे बताया कि, हमारे आसपास कई चीजें ऐसी होती है जिसका उपयोग हम आकस्मिक समय में कर सकते हैं. इसलिए जहां हम रहते हैं वहां की हर वस्तुओं पर ध्यान होना जरूरी है. ड्यूटी के दौरान भी हमें अपने आसपास की चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. परेड में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपने ओहदे अनुसार अच्छी व साफ सुथरी वर्दी धारण करने, आम जनता से अच्छा व्यवहार करने, मुल्जिम पेशी, वीआईपी ड्यूटी में सजग रहने, अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने, नशा से दूर रहने की बात पर विशेष ध्यान देते हुए अच्छे से ड्यूटी करने को कहा.
परेड समाप्ति बाद अनुशासनहीनता बरतने के संबंध में कुल तीन प्रकरण पुलिस अधीक्षक के समक्ष ओ. आर. में पेश किया गया. जिसमें प्रकरण की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निराकरण किया गया.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
अयोध्या महोत्सव का वायरल वीडियो: संस्कृति पर उठे सवाल
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की प्रमुख खबरें
अमेरिकी परमाणु लाइसेंसिंग को तेजी से बढ़ाएगा आगे, ट्रम्प ने एआई बूम और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने को भी कहा...
आरबीआई समर इंटर्नशिप 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
पापुआ न्यू गिनी के आदिवासी: मानव मांस खाने की अनोखी परंपरा