शिमला, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी प्रदेश में सेब के संग्रह केंद्र (कलेक्शन सेंटर) शुरू करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही सेब उत्पादक बागवानों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है और उनकी मेहनत पर पानी फिरने का खतरा बढ़ गया है।
डॉ. बिंदल ने सोमवार को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक विशेष समिति का गठन किया है, जो सेब उत्पादक क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेगी। यह समिति बागवानों को हो रहे नुकसान पर आवाज उठाने के साथ-साथ एपीएमसी में हो रही धांधली का भी संज्ञान लेगी।
उन्होंने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द ठाकुर करेंगे। समिति में बलवीर वर्मा (विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता), चेतन बरागटा (प्रदेश प्रवक्ता), संदीपनी भारद्वाज (प्रदेश प्रवक्ता), अरुण फाल्टा (जिलाध्यक्ष महासू), यशवंत सिंह नेगी (जिलाध्यक्ष किन्नौर), निहाल चंद शर्मा (जिलाध्यक्ष मंडी), हीरालाल (जिलाध्यक्ष सुंदरनगर), अमित सूद (जिलाध्यक्ष कुल्लू) और नरेश शर्मा (पूर्व चेयरमैन एपीएमसी) को सदस्य बनाया गया है।
भाजपा का कहना है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर बागवानों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और कांग्रेस सरकार की लापरवाही को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
VIDEO: हो ही गए पुराने भुवी के दीदार, यूपी टी-20 में देखिए कैसे नचाए स्विंग से बल्लेबाज़
Hartalika Teej vrat 2025: जाने कब हैं हरतालिका तीज, और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले सामग्री भी
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
46 साल के Imran Tahir ने रचा इतिहास, CPL के मैच में 5 विकेट चटकाकर Lasith Malinga के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी