शिवपुरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 182 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश प्रकरण भूमि, राजस्व, विद्युत, पेयजल, आवास, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन आदि से जुड़े रहे।
कलेक्टर चौधरी ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
ये देसी नुस्खा शरीर कोˈ बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोश
नवादा में पहला सीएनजी पंप का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
अलग अलग स्थानों पर एसएसबी ने तस्करी के 194 लीटर नेपाली शराब और चीनी किया जब्त
जिले के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने लिया जायजा
नारनौल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए बैठक, एसडीएम ने दिए समयबद्ध व्यवस्था के निर्देश