पूर्वी चंपारण,27 अप्रैल . जिला के नगर थाना में पदस्थापित एक दारोगा के सकारात्मक कार्य की पूरे जिले में चर्चा हो रही है.लोग इनके सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा कर रहे है.दरअसल दारोगा अमन कुमार ने अपना खून देकर एक बच्चे की जान बचाई है. देर रात गश्ती पर निकले दारोगा अमन कुमार को कुछ लोग रोते बिलखते मिले.
उन्होने जब इसकी जानकारी ली पता चला कि जीवन और मौत से संघर्ष करते एक बच्चा को 300 मि.ली. ब्लड की जरूरत थी, पर कोई चिर परिचित अपना ब्लड देने को तैयार नहीं था,जिसके बाद अमन कुमार ने बिना किसी हिचकिचाहट के ब्लड डोनेट करने का फैसला किया और देर रात में ब्लड डोनेट किया. उनकी इस पहल ने बच्चे की जान बच गई.
अमन कुमार की इस पहल ने पुलिस के मानवीयता और करूणा की भावना को प्रकट किया है.पीड़ित और रक्त की जरूरत से जुझते बच्चे के परिजनो ने कहा कि पुलिस के केहु कुछो कहो आज वर्दी पहिरेले पुलिसे वाला के मदद से हमार बबुआ के जान बचल ह.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
इस कानून का फायदा उठाकर किराएदार आपके मकान पर कर सकता है कब्जा. हमेशा रहें सतर्क ⤙
भारत में HMPV के पहले मामले के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट
मैनपुरी में पति ने शराबी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से लगाई गुहार
रात में किडनी की समस्याओं के संकेत: जानें 5 लक्षण
PPF का बाप साबित हुई ये स्कीम, इसमें निवेशकों को मिलता है 100 फीसदी रिटर्न. यहां देखें पूरी डिटेल ⤙