सोनीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर
विधायक देवेंद्र कादियान और उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को पबनेरा घाट का दौरा
कर यमुना नदी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्याएं सुनी
और राहत व सुरक्षा संबंधी कदम तेज करने के निर्देश दिए।
विधायक
ने सिंचाई विभाग को आदेश दिए कि यमुना किनारे नई ठोकरों का प्रस्ताव तैयार किया जाए,
ताकि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति आने पर भूमि कटाव रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों
की जमीन और फसलों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही किसानों को याद दिलाया
कि सरकार का क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितम्बर तक खुला है, ऐसे में जिनकी फसलें प्रभावित
हुई हैं, वे आवेदन करें।
विधायक
और उपायुक्त ने पबनेरा घाट के साथ रामनगर, उमेदगढ़ और आसपास के गांवों का भी दौरा किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां जलभराव है, वहां प्राथमिकता से पानी निकासी
कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया कि प्रभावित
गांवों में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएं, जिससे ग्रामीणों की समय-समय पर
जांच होती रहे। पशुपालन विभाग को भी निर्देश मिले कि गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर
आयोजित कर बीमारियों से बचाव और उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। दौरे के दौरान एसडीएम
गन्नौर प्रवेश कादियान सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा उपायुक्त ने
खानपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य
सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
1 मिनट में पेट` से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम
बैलगाड़ी चल रही थी` और गाड़ीवान आराम से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
Dividend Stock: 6 महीने में 44% रिटर्न बाद Whirlpool ने डिविडेंड पर सुनाई अच्छी ख़बर, शेयर पर रखें नज़र
जब आंखें नम हों` सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
ऐसा कोई सगा नहीं` जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल