काठमांडू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल और चीन की सीमा पर 8 जुलाई को आई बाढ़ से पुल बह जाने के बाद चीन की तरफ फंसे करीब 1200 नेपाली नागरिकों की वापसी के लिए गुरुवार को कूटनीतिक प्रयास तेज किये गए हैं। बाढ़ से प्रभावित रसुवा सीमा नाका पर बने नेपाल-चीन मैत्री पुल के बह जाने से केरुंग में असहाय हुए नेपाली नागरिकों को जल्द वापस लाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने चीनी विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है।
रसुवा जिले के प्रमुख जिला अधिकारी अर्जुन पौडेल के अनुसार विदेश मंत्रालय ने चीनी सरकार से फंसे हुए 1,200 लोगों की वापसी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। चीनी पक्ष ने केरुंग में असहाय नेपालियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की है। फंसे हुए लोगों में 91 वाहन चालक और सहायक शामिल हैं। पौडेल ने बताया कि बुधवार को उन्होंने नेपाल के विदेश मंत्रालय को कूटनीतिक पहल शुरू करने का अनुरोध करते हुए पत्र भेजा था।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह विदेश मंत्री डॉ. आरजू देउवा ने काठमांडू स्थित चीनी राजदूत को बुलाकर नेपाली नागरिकों की वापसी के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों बताया है कि चीन में फंसे नेपाली नागरिकों को जल्द ही वैकल्पिक मार्ग से वापस लाया जाएगा।
—————————————
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
Rajasthan weather update: छह जिलों में भारी बारिश का जारी हुआ है अलर्ट, इन जिलों की स्कूलों में आज रहेगा अवकाश
दिल्ली में पत्नी और चचेरे देवर ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची
प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने चेल्सी से नॉनी मडुके को किया साइन
बाहर बैठे अंजिंक्य रहाणे ने उठाई मांग... जीतना है तो करना होगा ये बदलाव, कोच गौतम गंभीर मानेंगे?
कोटा एयरपोर्ट के विस्तार को मिली नई दिशा! अथॉरिटी ने 385 करोड़ का दूसरा टेंडर किया जारी, बनेंगे हाईटेक टर्मिनल और रनवे