रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ने मरीजों के हित में सोमवार को दो नई स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की हैं। पहली सेवा के अंतर्गत डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की सुविधा शुरू की गई है। इससे अब दांत संबंधित जटिल सर्जरी का सफलतापूर्वक किया जा सकेगा। इस नई सुविधा के साथ 22 बेड का वार्ड भी शुरू किया गया है और जल्द ही तीन बेड के आईसीयू की भी शुरुआत की जाएगी।
वहीं दूसरी पहल के रूप में सेंट्रल लैब को अब 24 घंटे शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को अब सभी प्रकार की जांच सुविधाएं दिन-रात उपलब्ध रहेंगी। लैब के संचालन को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इंडोर मरीजों के लिए चार काउंटर और आउटडोर मरीजों के लिए छह काउंटर बनाए गए हैं। मरीजों के परिजन अब एक ही स्थान पर सैंपल जमा करने से लेकर रिपोर्ट प्राप्त करने तक की सभी सेवाएं पा सकेंगे। इससे उन्हें अनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
मरीजों को दलालों से मिलेगी राहत : डॉ राजकुमार
वहीं मौके पर रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने बताया कि, इस व्यवस्था से मरीजों को दलालों से भी राहत मिलेगी, क्योंकि अब जांच कराने की जिम्मेदारी संबंधित डॉक्टरों पर होगी। यह पहल पारदर्शिता और मरीजों की सुविधा दोनों को बढ़ावा देगी। अभी मरीजहित में सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, लेकिन दोनों स्थानों का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और अपर मुख्य सचिव करेंगे।
मौके पर डीन डॉ शशिबाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, डीन छात्र कल्याण डॉ शिवप्रिय, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, डॉ अजय कुमार, जीन और जीनोमिक्स विभागाध्यक्ष डॉ अनूपा प्रसाद, सेंट्रल लैब इंचार्ज डॉ अमित कुमार, डेंटल कॉलेज प्राचार्य डॉ जयप्रकाश
एमबी, सब डीन डॉ प्रशांत गुप्ता, ओरल और मैक्सिकोफेशल सर्जरी विभाग से डॉ वीके प्रजापति, डॉ अजय शाही, डॉ ओम प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ
गरुड़ पुराण में 36 नरकों का विवरण: पापों की सजा
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
प्रेमिका के फोन न उठाने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ