हरिद्वार, 9 मई . भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने व दंगाें की स्थिति में उन हालातों से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जवानों के अभ्यास से उनका फिटनेस टेस्ट लिया.
शुक्रवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में हरिद्वार पुलिस के जवानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने व दंगो जैसी स्थिति से निपटने के लिए जमकर अभ्यास किया.
इस दौरान जवानों ने भीड़ को चेतावनी देने, टीयर गैस का सही तरीके से प्रयोग, मौसम के मुताबिक पानी के इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने सहित विभिन्न तरीके सीखे. अलग-अलग असलहाें से उनका अभ्यास करते हुए जो कमियां थी, उसे दूर करवाई गई. अभ्यास कर रहे जवानों को एसएसपी ने हर स्थिति से निपटने के लिए समय रहते तैयार रहने के निर्देश दिए. अभ्यास में सभी थानों, शाखाओं एवं कार्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सपने अगर दिख रहा है बचपन का दोस्त तो यहां जाने आने वाली है कोई मुसीबत या होना है वाला कुछ अच्छा,, “ ≁
सुहाग'रात का कमरा फूलों से क्यों सजाया जाता है? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण ˠ
ट्रेन में जनरल बोगी सिर्फ आगे और पीछे क्यों होती है? बीच में क्यों नहीं होती है? जानिए इसके पीछे की वजह ˠ
आपको भी उतरना है हैंगओवर तो काम आ सकती है यह तरकीब, सोशल मीडिया में कर रही है ट्रेंड...
प्रयागराज में मां और बहन की हत्या: कट्टरपंथी विचारधारा का खुलासा