पूर्व मेदिनीपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
दीघा के ओशियाना घाट के पास झाउ जंगल के भीतर से बुधवार एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. समुद्र तट पर सैर और स्नान कर रहे पर्यटकों ने झाड़ियों में कुछ पड़ा देखा. पहले उन्हें लगा कि शायद कोई बोरा या कपड़ा पड़ा है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर सभी दंग रह गए—वहां एक व्यक्ति का शव था.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी. दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर थाने ले गई. घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के पास से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े और एक कीटनाशक की बोतल पाई गई है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत जहर (विष) सेवन से हुई हो सकती है. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
लंदन में छुट्टियां नहीं मना रहे थे विराट कोहली, जमकर बहाया पसीना, ऐसे की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी
IPL में फिर से नजर आएंगे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन, इस टीम में हुए शामिल
राधे-राधे करते वृंदावन की गलियों में पहुंचे कुलदीप यादव, यूं बांके बिहारी को किया खुद को समर्पित
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस` को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
SSC Police SI recruitment 2025: 3,000 से अधिक पदों पर आवेदन करने की आज है लास्ट डेट, चेक करें डिटेल्स