राजगढ़, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांकपुरा में Monday को मेढ़ से चारा काटने की बात लेकर हुए विवाद में छोटे भाई की पत्नी ने 60 वर्षीय व्यक्ति के साथ दराते से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी वहीं बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ाबला में पास में बैठने से मना करने पर आरोपित ने जाति के बारे में गालियां देते हुए बुजुर्ग सहित उसके बेटे के साथ डंडे से मारपीट की. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
शहर ब्यावरा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम बांकपुरा निवासी 60 वर्षीय घीसालाल पुत्र अमरसिंह सौंधिया ने बताया कि मेढ़ से चारा काटने की बात पर हुए विवाद में छोटे भाई की पत्नी मौसमबाई सौंधिया ने गालियां देते हुए दराते से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. बोड़ा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम ढ़ाबला निवासी 61 वर्षीय जयराम पुत्र मांगीलाल अहिरवार ने बताया कि दोपहर के समय बसस्टेंड स्थित प्रतिक्षालय पर बैठा था तभी मंडावर निवासी जगदीश पुत्र घीसालाल मेवाड़ा पहुंचा और पास में बैठ गया, मना करने पर उसने जाति के बारे में गालियां देते झूमाझटकी की, जिससे जमीन पर गिर गया. बेटा रवि ने बीचबचाव किया तो जगदीश ने डंडे से मारपीट की, जिससे बेटे रवि के सिर में गंभीर चोटें लगी. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 296, 115(2),351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत