बसों में आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध
हिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य परिवहन के हिसार डिपो ने हिसार से दो अन्य स्थानों
के लिए एसी बस सेवा शुरू की है। विभाग के अनुसार अब शिमला व गुरुग्राम के लिए एसी
बस सेवा शुरू कर दी गई है। इन बसों में आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स
जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रोडवेज के अधिकारियों ने गुरुवार को बसों के शुभारंभ अवसर पर बताया कि हिसार
से शिमला जाने वाली एसी बस सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हिसार बस स्टेंड से चलेगी।
हिसार
से शिमला का किराया 813 रुपए रखा गया है और यह बस शाम को सात बजे शिमला पहुंचेगी। यह
बस कैथल, अंबाला, चंडीगढ़ सहित 45 स्थानों पर रुकेगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे
पहले विभाग की सामान्य बसों का शिमला के लिए संचालन हो रहा है जबकि हिसार से शिमला
के लिए एसी बस पहली बार चलाई है।
साधारण बसों में यह किराया 602 रुपए निर्धारित है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के लिए सुबह 6 बजे और दिल्ली के लिए सुबह साढ़े
4 बजे से एसी बस सेवा शुरू की गई है। हिसार से गुरुग्राम का एसी बस किराया 299 रुपए
रखा गया है जबकि, दिल्ली रूट पर सामान्य बस का किराया 200 रुपए और एसी बस का 299 रुपए
है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि पहले हिसार से शिमला के लिए सरकारी एसी बस की सीधी
सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे यात्रियों को निजी या सामान्य बसों पर निर्भर रहना पड़ता
था।
अधिकारियों ने बताया
कि अभी केवल एसी बसों को ही लगाया गया है। इनमें एक बस रोजाना हिसार से जाएगी और एक
शिमला से आएगी। यदि यात्रियों का इन बसों के प्रति रूझान ठीक रहा तो बसों की संख्या
बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल हिसार डिपो में कुल 17 एसी बसें हैं। इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़
रूट पर लंबे समय से बंद पड़ी सुबह 7:10 बजे और दोपहर 12 बजे की एसी बस सेवाएं भी दोबारा
शुरू कर दी गई हैं। इन बसों को बुधवार को ही रूट परमिट मिला था। रोडवेज अधिकारियों
ने बताया कि फिलहाल हमारे पास 17 रूट पर एसी बसें चल रही हैं। इसके अलावा 40 सामान्य
बसें डिपो में और आएंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
बिहार में चुनाव हारने का बहाना बना रहे राहुल गांधी : शांभवी चौधरी
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
राज्य विद्युत निगम एवं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की वैधता को हाई कोर्ट में चुनौती
मल्टीलेवल पार्किंग में ही वाहन पार्क करें हाई कोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी