काठमांडू, 23 अप्रैल . नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष धनराज गुरुंग ने बुधवार को कहा कि नेपाल के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को विश्वव्यापी ख्याति दिलाने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. नेपाल के धार्मिक स्थलों को अंतराष्ट्रीय रूप में पहचान दिलाने में मोदी की भूमिका के प्रति नेपाल को आभार व्यक्त करना चाहिए. इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है.
जनकपुरधाम में आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरुंग ने कहा कि नेपाल भले ही हिंदुओं की तपोभूमि है, लेकिन नेपाल सरकार और नेपाल के किसी भी प्रधानमंत्री से अधिक योगदान प्रधानमंत्री मोदी का है. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार इस मामले में पीछे है. गुरुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के धार्मिक पर्यटकों के विकास के लिए पशुपतिनाथ, लुम्बिनी, मुक्तिनाथ और जनकपुरधाम का दौरा किया है, जिसके कारण इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है.
————
/ पंकज दास
You may also like
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
बुजुर्ग को देख मुस्कुरा महिला ने लिया नंबर, कमरे में बुलाया और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू ♩
महाभारत कथा: 16 साल के महान योद्धा अभिमन्यु का पराक्रम और चक्रव्यूह का इतिहास, क्यों मुश्किल था बाहर निकलना?
शराब पीकर सोई लड़की, आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब▫ ♩
इस अतिरिक्त मास का कारण जानकर होगी हैरानी,जरूर पढ़े