जम्मू, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने अशोक कुमार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है जिन्होंने 17 अक्टूबर 1994 से 9 अक्टूबर 1996 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया.
अपने शोक संदेश में डुल्लू ने अशोक कुमार को एक कुशल प्रशासक और एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक के रूप में याद किया जिन्होंने अपने शानदार कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों की समर्पित सेवा की.
उन्होंने कहा कि कुमार अपनी ईमानदारी, प्रतिबद्धता और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे जिसके कारण उन्हें अपने सहयोगियों और जनता दोनों के बीच व्यापक सम्मान प्राप्त हुआ. मुख्य सचिव ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोक प्रशासन में पूर्व मुख्य सचिव के योगदान को प्रशंसा और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा.
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
You may also like

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒




