नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पुराना लोहे का पुल को अगले आदेश तक यातायात और सार्वजनिक आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध 2 सितंबर शाम 4 बजे से लागू हो गया है।
प्रभावित मार्ग – हनुमान सेतु के नीचे, पुराना लोहे का पुल (पश्चिम दिशा), बेला रोड (बेला रोड टी-पॉइंट के पीछे), पुराना लोहे का पुल (पूर्वी दिशा) शामिल हैं।
यातायात प्रतिबंध
पुराना लोहे का पुल दोनों दिशाओं से पूरी तरह बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
– आइएसबीटी कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या लाल किला की ओर से आने वाले वाहन हनुमान सेतु के नीचे से बाहरी रिंग रोड लूप होते हुए राजा राम कोहली मार्ग और गीता कालोनी रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
– राजघाट-शांति वन से आने वाले वाहन बेला रोड टी-पाइंट से रिंग रोड, शांति वन चौक, राजा राम कोहली मार्ग होकर गीता कालोनी रोड पर भेजे जाएंगे।
– शाहदरा, सीलमपुर और शास्त्री पार्क से आने वाले वाहनों को पुश्ता रोड से राजा राम कोहली मार्ग होते हुए रिंग रोड पर लूप से डायवर्ट किया जाएगा।
– पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, मयूर विहार, पांडव नगर) से आने वालों को गीता कालोनी फ्लाईओवर, शांति वन चौक और रिंग रोड (एमजीएम) की ओर भेजा जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। यातायात की रियल-टाइम जानकारी और सहायता के लिए नागरिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया
रायगढ़ में मराठा समाज ने मनाया जश्न, गूंजे 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे
Hridayapoorvam: Mohanlal की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम