रायपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज साेमवार काे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान राज्य में कोयला खनन एवं उत्पादन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राज्य में कोयला उत्पादन, खनन कार्यों की प्रगति, श्रमिकों से जुड़ी सुविधाओं एवं विकास कार्यों पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कोयला एवं ऊर्जा क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को साकार करने में सहायता मिलेगी। साय ने इस दौरान सीएसआर मद की राशि का उपयोग अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्यों में करने के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक हरीश दुहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
ग़ज़ा में जीएचएफ़ के दो राहतकर्मी घायल, संस्था ने हमास पर लगाया आरोप
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, सिराज को मिला मौका
चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयेाग गम्भीर : मुख्य चुनाव आयुक्त
श्याम भंडारे में उमडे श्रद्धालू, भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर
Shubman Gill ने एक टेस्ट मैच में 400+ रन बनाकर रचा इतिहास, कोहली, गावस्कर, लारा तक को पछाड़ा