बीकानेर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । कार सोसाईटी राजस्थान (कार) के द्वारा 12वीं कूडो राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप, 6वीं कूडो फेडरेशन कप व राज्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रॉयल रिसोर्ट, जोधपुर में किया जाएगा।
कूडो बीकानेर की सचिव सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कूडो (जैपनीज मिक्स्ड स्पोर्ट्स कॉम्बैट मार्शल आर्ट) के नये वर्जन 25 का प्रशिक्षण सबमिशन,ने वाजा, नागे वाजा, टेक डाऊन विभिन्न चॉकिंग, ग्रेप्लिग थ्रोडिंग का प्रशिक्षण अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक हांशी मेहूल वोरा ( हेड कोच, कूडो इंडिया ) के निदर्शन मे दिया जायेगा जिसके लिये 90 खिलाडियों की बीकानेर टीम के चयन विभिन्न भार व आयु वर्ग में रेन्शी प्रीतम सैन के द्वारा स्थानीय कूडोकाजों को एक माह से सघन प्रशिक्षण दिया गया, ज्ञात रहे कूडो मार्शल आर्ट खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि बीकानेर के कूडो खिलाड़ियो ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूडो खेल मे बीकानेर की पहचान बनाई है, कूडो एक लोकप्रिय खेल बना हुआ है।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अक्टूबर 2025 में आयोजित होने वाली 16वी राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, 6वी कूडो फेडरेशन कप, 17वी अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने सूरत जायेंगे। सेन्सई सोनिका सैन, सेन्सई विजय सिंह चौहान, सेन्सेई नदीम हुसैन, सेन्सेई सिद्धान्त जोशी, सेन्सेई ब्रह्मप्रकाश सर्वटे, सेम्पाय योगेश्वर बारासा, सेम्पाय रोहित भाटी रेफ्रीशिप के लिये भाग लेंगे।
संस्था पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई , नगेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, ज्योतिप्रकाश रंगा, नरेंद्र अग्रवाल, दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा राय व स्थानीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाऐं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता: वाष्र्णेय
कांग्रेस चला रही नकारात्मक एजेंडा, जनता नहीं करेगी माफ : भूपेंद्र चौधरी
एनआईआरएफ रैंकिंग में राजर्षि टंडन मुक्त विवि का देश में तीसरा स्थान
जीएसटी सुधार का असम के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- ऐतिहासिक फैसला
राहुल गांधी ने इंदौर में दो नवजातों की चूहों के कुतरने से हुई मौत को बताया हत्या, कहा- हम चुप नहीं रहेंगे