गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को पार्टी मुख्यालय वाजपेयी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रदेश अध्यक्ष सैकिया ने कहा कि वाजपेयी भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष और देश के पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में सदैव नए भारत के निर्माण, एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रतीक बने रहेंगे। उन्होंने वाजपेयी का प्रेरणादायी संदेश उद्धृत किया— “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे तन से कोई खड़ा नहीं होता।”
सैकिया ने कहा कि वाजपेयी ने असम आंदोलन का संसद से लेकर सड़क तक भरपूर समर्थन किया। उन्होंने इस आंदोलन पर संसद में ऐतिहासिक 45 मिनट का भाषण दिया और दक्षिण कामरूप में हुए अत्याचारों की जानकारी मिलने पर स्वयं असम आकर प्रभावित क्षेत्रों का पैदल और साइकिल से निरीक्षण किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री रहते हुए वाजपेयी ने पूर्वोत्तर को विशेष प्राथमिकता दी। उन्होंने सबसे पहले पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय (डोनर) का गठन किया और केंद्र का 10 प्रतिशत बजट इस क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित किया। इसके अलावा, नॉन-लैप्सेबल सेंट्रल पूल ऑफ रिसोर्सेज की शुरुआत की, ताकि बजट का अप्रयुक्त हिस्सा भी विकास में लगे।
उन्होंने कहा कि 2003 में वाजपेयी ने ऐतिहासिक बोड़ो समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का गठन हुआ और क्षेत्र में शांति व विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।
सैकिया ने कहा कि असम और पूरा पूर्वोत्तर वाजपेयी के प्रेम, समर्थन और दूरदृष्टि के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। आज हर भाजपा कार्यकर्ता उन्हें काव्य-पुरुष, प्रशासक, पत्रकार और लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री जीआर रविंद्र राजू, उपाध्यक्ष रत्ना सिंह, महासचिव रितुपर्ण बरुवा और अनुप बर्मन सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी
आधी रात बजे शंख, श्री कृष्ण जन्म पर सांवलियाजी मंदिर में हुई आरती
प्रताप गौरव केन्द्र में सनराइज टीम ने फोड़ी 51 हजार की मटकी
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचाˈ चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक