नदिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर की छात्रा इशिता मल्लिक हत्या मामले में शनिवार रात पुलिस ने आरोपित देशराज सिंह के चाचा को गुजरात से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुलदीप सिंह है।
जानकारी के अनुसार, उसे नदिया के कोतवाली थाने लाया गया। आरोप है कि कुलदीप ने हत्या की जानकारी होने के बावजूद देशराज को छिपने में मदद की और फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसे भागने में मदद की।
पुलिस का अनुमान है कि वह हत्या के लिए हथियार जुटानेयं या अन्य साजिशों में शामिल हो सकता है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, देशराज अभी भी फरार है।
उल्लेखनीय है कि, 25 अगस्त को 19 वर्षीय इशिता की नदिया के कृष्णानगर स्थित एक घर में घुसकर कथित तौर पर उसके सिर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा