भागलपुर, 01 मई . सतर्कता विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले के कहलगांव एनटीपीसी के सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में किया गया. जिसका शुभारंभ संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी कहलगांव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों में श्रम अधिकारों एवं सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने श्रमिकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की सफलता में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.
उन्होंने सभी श्रमिकों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य करें तथा सतर्कता को अपने कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाएं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों को सतर्कता शपथ संदीप नायक द्वारा तथा सुरक्षा शपथ रविंदर पटेल द्वारा दिलाई गई. शपथ ग्रहण का यह आयोजन श्रमिकों में नैतिकता, पारदर्शिता, ईमानदारी और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. जिससे कार्यस्थल पर एक सुरक्षित एवं जवाबदेह वातावरण सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम में श्रम कानूनों, श्रमिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विडियो प्रेजेंटेशन के द्वारा श्रमिकों के बीच जानकारी साझा की गई. जिसमें श्रमिकों की सुरक्षा, अधिकार एवं संगठनात्मक जवाबदेही को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया.
इस समारोह में रविंद्र पटेल महाप्रबंधक ओ एंड एम, पी.आर. बारिक महाप्रबंधक मेंटेनेंस, डॉ. सुष्मिता सिंह, सीएमओ जीवन ज्योति चिकित्सालय, सभी विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शौविक बरुवा अपर महाप्रबंधक सतर्कता विभाग द्वारा किया गया.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
ENG vs WI: Joe Root के पास पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
अली मर्चेंट के लिए मुश्किल भरा रहा साल 2010, कहा- 'मैं टूट गया था , मुझे थेरेपी ने संभाला'
वैश्विक अस्थिरता और अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजार रहा मजबूत: एन. चंद्रशेखरन
टाइगर और कृष्णा के बीच खूबसूरती और टैलेंट का मजेदार मुकाबला, एक्टर ने फैंस से मांगी राय
आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा : उथप्पा