Next Story
Newszop

चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा और ब्यावर में भारी बारिश, सबसे ज्यादा चित्तौडग़ढ में 13 इंच बारिश

Send Push

जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून के फिर से एक्टिव होने के बाद लगातार प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल निकला है। बुधवार को चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा और ब्यावर में भारी बारिश हुई। इसके बाद यहां पर हालात बिगड़ गए। सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भर गया। निचले इलाकों में तो हालात और भी भयावह हो गए। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश चित्तौडग़ढ़ के बस्सी में 320, ब्यावर के रायपुर में 244, भीलवाड़ा के हम्मीरगढ़ में 230 मिमी बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार चित्तौडग़ढ़ के गंगरार में 154, बेगुं 123, भीलवाड़ा में 190, कोठडी में 115, ब्यावर के जेतारण में 185, जवाजा में 125 और पाली के सोजत में 149 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की धूप खिली। दोपहर बाद काले घने बादल छाए और तेज बारिश हुई। इसके बाद देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। रात आठ बजे तक जयपुर में एक इंच में बारिश दर्ज की गई। बीसलपुर में आया 11 सेंटीमीटर पानी,त्रिवेणी उफान पर भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक के आस-पास के इलाकों में जोरदार बारिश के हुई। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक एकाएक तेज हो गई है। त्रिवेणी उफान पर चल रही है। त्रिवेणी का 8 मीटर पर बह रही है। बीसलपुर में इस सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध में 11 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Loving Newspoint? Download the app now