कोलकाता, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बीरभूम जिले में कीर्णाहार से बोलपुर आ रही एक यात्री बस सड़क पर बने गड्ढे में पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 30 यात्री घायल हो गए. घायलों में 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बोलपुर के सियान अस्पताल के पास पहुंची ही थी कि सामने चल रहे एक टोटो को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस का पहिया गड्ढे में जाते ही वाहन अनियंत्रित होकर पास के धान के खेत में पलट गया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों को पहले बोलपुर महकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. बीते दिनों नदिया जिले के तेहट्टा में भी एक कार पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे. वहीं चंदननगर में मूर्ति लाने जा रहे तीन लोगों की Road Accident में मौत हो चुकी है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सात दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,600 पर
बॉक्स ऑफिस पर छाई नई फिल्में: 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में होड़!
दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Health Tips:आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज तो कर रहे हैं गलती, जान ले इसके फायदे
Vijayadashami 2025 : रावण दहन के साथ ये शुभ कार्य, इन बातों का रखें विशेष ध्यान