अल्मोड़ा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से 15 अगस्त तक लगने वाले श्रावणी मेले के भंडारों में जंक फूड बनाने पर रोक लगा दी गई है।
ज्ञात हो कि पिछले साल तक श्रावणी मेले के भंडारों में चाऊमीन, मोमो, थोक्पा सहित कई अन्य जंक फूड बनाकर पोसे जाते थे। लंबे समय से व्यापारी और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। ऐसे में इस बार मंदिर समिति ने भंडारा लगाने वालों के लिए विशेष गाइडलाइन को जारी कर दी है।
इस संबंध में जागेश्वर में एक बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार बरखा जलाल और मंदिर समिति के उपध्यक्ष नवीन भट्ट ने की।
बैठक के दौरान मंदिर समिति ने बताया कि श्रावणी मेले में हर रोज लगने वाले भंडारों को लेकर मंदिर समिति के पास बुकिंग फुल हो गई है। यहां देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु भंडारे लगाते थे। भंडारे में हलवा, पूड़ी, खीर के साथ-साथ जंक फूड भी परोेसते थे। इसका स्थानीय लोग और व्यापारी विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि मेले के दौऱान जंक फूड परोसना गलत है। इसके बाद मंदिर समिति ने इसे परोसने पर रोक लगा दी है। यहां पर पुजारी प्रतिनिधि के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
भाजपा सरकार में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का चलन बन गया: Dotasra
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में पूर्व मंत्री का नाम आया सामने : अनिल राजभर
जिला प्रशासन के दबाव में विंध्य पंडा समाज का यूटर्न, पंकज द्विवेदी फिर बने अध्यक्ष
कांवड़ यात्रा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं हाेगी : मुख्य सचिव
पौधरोपण महाभियान 2025, जियो टैगिंग से होगी रोपित पौधों की रियल टाइम मॉनिटरिंग