हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अवसर पर हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा, शेवड़ाफूली और तारकेश्वर के बीच विशेष लोकल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें जुलाई महीने की 10, 13, 14, 20, 21, 27, 28 और 29 तारीख तथा अगस्त के तीन, चार, नौ, 10, 11, 15, 16, 17 और 18 तारीख को चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें अपने रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। ये ट्रेनें हावड़ा से रात 12:30 बजे, रात 2:40 बजे, सुबह 4:15 बजे, दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेंगी और तारकेश्वर से रात 2:30 बजे, रात 9:17 बजे, सुबह 10:55 बजे और सुबह 11:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
शेवड़ाफुली–तारकेश्वर विशेष ईएमयू ट्रेनें शेवड़ाफुली से सुबह 6:55 बजे, सुबह 9:20 बजे, सुबह 11:05 बजे दोपहर 4:15 बजे, और रात 7:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
तारकेश्वर से शेवड़ाफुली के लिए ट्रेनें –
सुबह 5:55 बजे, सुबह 8:20 बजे, सुबह 10:05 बजे, दोपहर 2:46 बजे और शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
वेदांता लिमिटेड एक तरफ तो जमकर डिविडेंड दे रही है, दूसरी ओर कमाई प्रभावित हो रही है, निवेशक क्या करें
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई
आईओसी की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख कलाकारों ने की तारीफ, बताया गर्व का पल
गुनाः नानाखेड़ी पर बने बाढ़ जैसे हालात, सडक़ पर 3 से 4 फिट तक पानी