सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर में वार्ड नंबर 11 के कच्चे क्वार्टर में लंबे
समय से चली आ रही सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित जल भराव की समस्या अब समाप्त होने की ओर
है। शनिवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने यहां विकास कार्यों की शुरुआत
की। इस अवसर पर निगम पार्षद इंदु वलेचा और क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों
ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि कच्चे क्वार्टर की पुरानी सीवर
लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसके कारण पिछले कई महीनों से लोगों को गंदे
पानी और ओवरफ्लो से जूझना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम ने एक करोड़
19 लाख रुपये की लागत से नई सीवरेज लाइन बिछाने का टेंडर जारी किया था। अब इस कार्य
का शुभारंभ हो चुका है और अगले दो से तीन सप्ताह में काम पूरा कर लिया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि कच्चे क्वार्टर की सभी गलियों और
मुख्य मार्गों पर नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा सुभाष चौक से अमृतसरी स्वीट्स
तक और एटलस रोड के हिस्से में भी सीवर लाइन डाली जाएगी। काम पूरा होने के बाद सड़कों
की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को आदेश दिए कि कार्य जल्द से जल्द
और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि इस काम से सीवरेज ओवरफ्लो
और दूषित जल भराव की समस्या स्थायी रूप से खत्म होगी। लोगों का कहना है कि अब उन्हें
राहत मिलेगी और क्षेत्र की स्थिति सुधरेगी। निगम पार्षद इंदु वलेचा, संजीव वलेचा, वासुदेव
सुखीजा, जवाहर चांदना, राकेश चोपड़ा, नरेश छाबड़ा, लव भूटानी, अमित सुखीजा, अमित बत्रा,
बिट्टू कामरा, पवन तनेजा, पंकज शर्मा, अविनाश मलिक, बिट्टू जैन, अनिल शर्मा, यशपाल,
सोनू कामरा, अमन आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करेंˈ काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलतेˈ हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
रामानगर में फार्महाउस से मिलीं मानव खोपड़ियां और हड्डियां, पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
हिंदुओं का मक्का में प्रवेश क्यों वर्जित है?
छत्तीसगढ़ में तांत्रिक ने डबल पैसे के झांसे में ठगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार