मुरादाबाद, 20 अप्रैल . आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में आर्यभट्ट ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें मुरादाबाद जनपद 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. परीक्षक के रूप में अधिया अग्रवाल, ब्लैक बेल्ट 4th दान, व मुख्य परीक्षक के रूप में अमित उपाध्याय सर ब्लैक बेल्ट 5 दान मौजूद रहे. टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता, वा मानसिक क्षमता की भी जांच की गई.
हेड कोच तकी इमाम ने बताया ब्लैक बेल्ट टेस्ट देने से पहले 7 कलर बेल्ट को उत्तीर्ण करना होता है. जिसमें येलो, ग्रीन, ग्रीन वन, ब्लू, ब्लू वन, रेड , रेड वन शामिल हैं. तकी इमाम ने कहा कि आज प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन दिवाकर, दानिश जफर, कार्तिक, मनीष कुमार, कनक सैनी, अब्दुल मुकीत, सय्यद मीर हाशमी, हंजाला, सय्यद जोहान अली, सय्यद अयान, रिच सैनी, मनीष ,आदर्श, उन्नति, भानु शर्मा , वंशिका शर्मा, दिव्यांशी, अरूबा नूर, हिमांशु, सलीफ हमजा, वासित हमजा शामिल रहे. इस मौके पर कोच अमन, कोच नोमान ,कोच मोहसिन, कोच वासित आदि माैजूद रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
एनआईए ने नीमराणा होटल फायरिंग मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या: मकान विवाद का शक
शहर की व्यवस्था सुधारना पहली प्राथमिकता : नगर आयुक्त
विश्व पृथ्वी दिवस : हरित संगम में पर्यावरण संरक्षण पर मंथन, प्रदूषण मुक्त धरा का संकल्प
आज के युग की सबसे बड़ी समस्या तीन पी, इनसे हो सकती है तंत्रिका संबंधी समस्याएं: प्रो ओझा