लखनऊ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बच्चे का शव तालाब में उतारता हुआ मिला। शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को फेंके जाने की आंशका जाहिर की है।
थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि सादामऊ गांव में रहने वाले बब्लू रावत का आठ वर्षीय बेटा वीरू प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। चाचा चंद्रशेखर ने बताया कि मंगलवार की शाम को वीरू नित्यक्रिया की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। काफी देर बीतने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आसपड़ोस, रिश्तेदार और दोस्तों के यहां पूछने पर भी वीरू का पता नहीं चला। इस पर घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी। बुधवार को पड़ोसी युवक ने वीरू का शव तालाब में उतारता देखा तो परिजन और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कर ली। वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शरीर और चहेरे पर चोटों के निशान पाए जाने पर बेटे की हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`
ITR 2024-25 की डेडलाइन 15 सितंबर, लेकिन सेल्फ-असेसमेंट टैक्स की डेडलाइन क्या है?
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो`