राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में कान्हा गार्डन के सामने शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक के पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया, जिसकी ब्यावरा के समीप मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे पर राजगढ़ स्थित कान्हा गार्डन के समीप ब्यावरा तरफ से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हाइसे में बाइक चालक अंकित (30)पुत्र संतोष सिंह परमार निवासी तिलक मार्ग राजगढ़ को पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया, जिसकी ब्यावरा के समीप मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बाइक चालक अंकित परमार खिलचीपुर से राजगढ़ तरफ जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत '
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा '
सावधान अगर आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण, तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर '
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड, लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे '
उत्तर प्रदेश में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की