वाशिंगटन (अमेरिका), 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . संयुक्त राज्य अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने Monday को 6-3 के बहुमत से President डोनाल्ड ट्रंप के संघीय व्यापार आयुक्त रेबेका स्लॉटर को बर्खास्त करने के फैसले को कम से कम अंतरिम आधार पर बरकरार रखा. न्यायाधीशों ने कहा कि वे कार्यकारी शक्ति के दायरे को लेकर चल रहे इस बड़े विवाद की समीक्षा में तेजी लाएंगे.
एबीसी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, रूढ़िवादी बहुमत वाले सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले की व्याख्या नहीं की, लेकिन यह कदम हाल ही में दिए गए अन्य आदेशों के अनुरूप रहा. इन फैसलों में महत्वपूर्ण कार्यकारी शक्तियों का प्रयोग करने वाली स्वतंत्र एजेंसियों के कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में President को व्यापक सम्मान दिया गया.
स्लॉटर को पूर्व President जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. ट्रंप ने स्लॉटर को बिना किसी कारण के विशुद्ध रूप से नीतिगत मतभेदों का हवाला देते हुए हटा दिया. न्यायाधीश एलेना कागन, सोनिया सोतोमयोर और केतनजी ब्राउन जैक्सन ने संघीय कानून का हवाला देते हुए इस फैसले से असहमति जताई. कागन ने कहा कि President बिना किसी कारण के किसी संघीय व्यापार आयुक्त को बर्खास्त नहीं कर सकते.
उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि दिसंबर में होने वाली सुनवाई के दौरान सीधे इस मिसाल पर विचार किया जाएगा और इस बात की जांच होगी कि क्या संघीय व्यापार आयुक्तों का निष्कासन सुरक्षा शक्तियों के पृथक्करण का उल्लंघन करता है.
एक अलग आदेश में, न्यायालय ने बर्खास्त मेरिट सिस्टम्स प्रोटेक्शन बोर्ड की सदस्य कैथी हैरिस और बर्खास्त नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड की सदस्य ग्वेने विलकॉक्स की त्वरित अपीलों पर विचार करने से इनकार कर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
पेट की दिक्कतों का रामबाण इलाज, जानिए इस सब्जी का सही इस्तेमाल
क्या RBI घटाएगा ब्याज दरें? जानिए अक्टूबर की बैठक से पहले क्या सोचते हैं एक्सपर्ट्स
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में महिलाओं को दी बड़ी सौगात, 7,500 करोड़ की रोज़गार योजना शुरू
Abhishek Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, T20 Asia Cup में ऐसा करने वाले बन सकते हैं सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
भ्रष्टाचार मामले में जोधपुर कोर्ट का बड़ा फैसला, 15 लाख घूस लेने पर 2 अधिकारियों को 4 साल की जेल