फतेहपुर, 28 अप्रैल . जिले में सोमवार को सड़क पार कर रहे मासूम बच्चे को सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है.
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी मोहम्मद ईशा का 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसन आज दोपहर बाद अपने घर से सड़क की तरफ खाने पीने का सामान लेने गया था. चौकी चौराहा की तरफ से सीमेंट लदा ट्रक यूपी90टी2075 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मासूम बच्चे को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक व चालक दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मासूम बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
गौतमबुद्ध नगर : 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना' के तहत युवाओं को 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
एक्सप्लेनर: ट्रंप ने हॉलीवुड समेत दुनियाभर की फिल्मों पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, इसके लिए भी चीन जिम्मेदार
चित्तौड़गढ़ के विजय स्तम्भ के पीछे छिपा है प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम, वीडियो में ऐसा खूबसूरत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
VIDEO: इंडोनेशिया में खचाखच भरी बस पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 12 की मौत, 23 घायल