जोधपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जोधपुर ग्रामीण में शातिर द्वारा एक व्यक्ति को इंवेस्टमेंट के नाम पर डबल मुनाफा का झांसा देकर 88 हजार रूपए ठग लिए गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर के खातों में गए रूपयों को होल्ड करवा दिया. शातिर ने टेलीग्राम एप पर रूपए डबल करने का झांसा दिया था. पीडि़त का 61,057 रूपए रिफंड भी करवा दिए गए.
ग्रामीण Superintendent of Police नारायण टोगस ने बताया कि फ्रॉडस्टर द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम ग्रुप में इन्वेस्टमेन्ट कर पैसे डबल करने का झांसा देकर परिवादी के साथ 88 हजार रूपये की ठगी कर ली थी. साइबर सैल ग्रामीण द्वारा कार्रवाई करते हुए राशि को होल्ड करवाया. बाद में पीडि़त को 61,057 रूपये की राशि जरिये कोर्ट ऑर्डर वापिस रिफण्ड करवाई गई. परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई. इसमें बिलाड़ा निवासी कल्याण सिंह शिकायत दी थी.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
जम्मू-कश्मीर के रियासी में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी की संपत्ति कुर्क
कांग्रेस ने दादर एवं नागर हवेली की चुनाव समिति की घोषणा की –
गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने 'गोरखपुर रंग महोत्सव 2025' में हासिल किया प्रथम स्थान*
सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
कीर्ति सुरेश: कैसे बनीं 'महानति' की अदाकारा, जिसने जीता दिल और राष्ट्रीय पुरस्कार!