मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना चुनार पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकगंभीरा चौकी के पास सघन चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में नशीला सीरप बरामद किया।
पुलिस ने मौके से मध्य प्रदेश के मंडला जनपद निवासी सुनील कुमार बैरागी पुत्र स्व. आमोल दास बैरागी को गिरफ्तार किया। ट्रक की तलाशी में 8374 शीशी (प्रत्येक 100 एमएल) अवैध वनरेक्स नशीला सीरप बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर राजा तालाब, वाराणसी से यह अवैध सीरप लेकर मंडला (मध्य प्रदेश) जा रहा था। सीरप की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने बताया कि इस नशीले सीरप को बेचा जाता है और उससे मोटी कमाई की जाती है।
मामले में थाना चुनार पर एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`