अयोध्या, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने Monday को दीपोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में राम की पैड़ी, विस्तारित राम की पैड़ी स्थल, चौधरी चरण सिंह घाट, भजन संध्या स्थल, लक्ष्मण किला घाट सहित सभी स्थलों का सघन निरीक्षण किया. आयोजन स्थल पर साफ सफाई एवं अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कुलपति ने दीपोत्सव नोडल अधिकारी को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए. जिससे समयबद्ध तरीके से घाटों की मार्किंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके. दीपोत्सव को लेकर के विश्वविद्यालय में तैयारी तेजी से चल रही है. स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण का भी कार्य विश्वविद्यालय निरंतर से कर रहा है. अभी तक 25000 से अधिक स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा चुका है. दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए आयोजन समितियां को सक्रिय किया जा चुका है. इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो एस एस मिश्र, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. सुरेन्द्र मिश्र, अंकित मिश्र डॉ अंशुमान पाठक, डॉ त्रिलोकी यादव, रवि मालवीय, अंकित श्रीवास्तव, पंकज सिंह उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
नियम पालन से ही घटेंगी दुर्घटनाएं : दयाशंकर सिंह
नवमी 2025 का राज खुला: कन्या पूजन में ये समय मिस किया तो पछताएंगे!
नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता एवं जागरूकता को लेकर कसी कमर, ब्लैक स्पॉट पर सीईओ ने जताई चिंता
मध्य प्रदेश में 7,500 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की घोषणा
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म पर खास बातचीत