फतेहपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिले में रविवार को एशियाई योगासन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता नीतू को क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने मेडल व मोमेंटो बधाई पत्र देकर सम्मानित किया और विजेता नीतू के नाम 350 मीटर सड़क बनाने की घोषणा भी किया है।
बता दें कि दुबई के फुजैराह में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के मिराई गांव निवासी नीतू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह गौतम ने लयबद्ध जोड़ी योग श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता में 16 देशों के 160 शीर्ष एथलीट शामिल हुए थे। इनमें चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल व ईरान के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। नीतू सिंह ने छठवें एशियाई योगासन चैंपियनशिप में फर्स्ट रैंक लाकर गोल्ड मेडल जीता है।
विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि एशियाई योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीत हासिल करना हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है। हम सब को बिटिया पर गर्व है ऐसी प्रतिभाओं का हमेशा सम्मान होना चाहिए।
इस मौके पर देवमई मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा भान सिंह परिहार, रीकेश साहू, सोनी सिंह, शारदा देवी, मान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
—————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट
चूहों ने कुतर दिए नवजातों के हाथ, NICU में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, स्टाफ और परिजन सहमे
मामूली विवाद पर दो समुदाय में तनाव, एसडीओ ने कराया शांत