Next Story
Newszop

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भाजपा ने किया श्रद्धापूर्वक नमन

Send Push

शिमला, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रभक्त और बलिदानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल शिमला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और पुष्प अर्पित किए।

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, मुख्य वक्ता वरिष्ठ नेता गणेश दत्त, प्रत्याशी संजय सूद, रवि मेहता, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कोषाध्यक्ष कमल सूद, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यवक्ता व भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले डॉ. मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से उनका सपना साकार हुआ है और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया गया है।

गणेश दत्त ने कहा कि नेहरू के समय में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देकर देश की एकता को खंडित किया गया लेकिन भाजपा ने ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ का संकल्प पूरा किया।

उन्होंने बताया कि वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति, बैरिस्टर, बंगाल सरकार में वित्त मंत्री और भारत सरकार में उद्योग मंत्री रहे। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की जो आगे चलकर भाजपा का मूल आधार बनी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now