हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाइवे जाम कर कंपटीशन तथा अश्लील फब्तियां कस रहे चार कांवड़ियों को नारसन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए डीजे संचालक अन्य डीजे संचालकों को कंपटीशन के लिए ललकार रहे थे। वहीं बीच सड़क डीजे खड़ा कर सड़क को जाम किया हुआ था, जिसके कारण कांवड़ यात्रियों को भी दिक्कत हो रही थी।
उत्तराखंड में बड़े डीजे पर प्रतिबंध है तो वहीं कंपटीशन भी वर्जित है। क्योंकि गत वर्ष डीजे विवाद में हिंसा हुई थी। नारसन पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर कट के पास एक डीजे वाला बीच हाइवे पर अपना डीजे लगाकर आने वाले हर डीजे को रोक-रोककर गाली गलौच करते हुए कंपटीशन के लिए ललकार रहे हैं तथा अभद्र फब्तियां कस रहे हैं।
सूचना पर उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोस्वामी डीजे सिहानी गाजियाबाद अपना वाहन व डीजे बीच सड़क पर खड़ा कर अन्य डीजे राजपूत डीजे बुलंदशहर आदि को रोककर कंपटीशन के लिए ललकार रहे थे तथा अश्लील फब्तियां डीजे के माइक से जोर जोर से बोल रहे थे। जिस कारण काफी भीड़ हो गयी व सड़क पर पीछे काफी लंबा जाम लगा गया। स्थानीय लोगों तथा जाम में फंसे अन्य कांवड़ियों में रोष उत्पन्न हो गया।
पुलिस ने सभी डीजे वालो को समझाने का प्रयास किया गया तो डीजे सिहानी के चालक तथा कांवड़ियों को अन्य युवकों के द्वारा काफी समझाने पर भी सड़क जाम नहीं हटाया गया। पुलिस ने सड़क सरेआम उत्पात मचा रहे कुशल कुमार, हिमांशु उम्र 22 वर्ष, संगम शर्मा उम्र 23 वर्ष और नेहा गुरु उम्र 32 वर्ष निवासी नूरनगर सिहानी निकट श्रीकाली मन्दिर थाना नन्द ग्राम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दिल्ली: कई झुग्गी बस्तियों पर चले बुलडोज़र, टूटते घर और बेघर होते लोग
सैयारा: मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म की बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा˚
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत˚
इंदौर में सास ने बहू पर चरित्र पर सवाल उठाए, मामला कोर्ट तक पहुंचा