भोपाल, 17 मई . जागरूकता बढ़ाने और उच्च रक्तचाप की रोकथाम के उद्देश्य से हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश में एक माह तक 17 मई से 16 जून तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. भोपाल में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच (बीपी/शुगर), दवा वितरण, एनसीडी स्रीष निंग ए.एन.सी जांच, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनना एवं ई-केवाइसी किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के लिए चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को डयूटी लगाई गई हैं. स्वास्थ्य शिविर दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक 12 दफ्तर जवाहर चौक शेड नम्बर-9,12 दफ्तर जवाहर चौक, कोलार अमित स्टेशनरी सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार एवं द्वारका सदन, प्रेस कॉम्प्लेक्स एमपीनगर जोन-01 में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
तोमर
You may also like
धूप से झुलसी त्वचा को निखारे ठंडा दही: चमकदार चेहरा पाने का आसान उपाय
अब हमारा ध्यान अमरनाथ यात्रा पर, व्यवधान नहीं चाहते : उमर अब्दुल्ला
एक लाख के 40 लाख रुपये बनाने वाले शेयर में लगा अपर सर्किट, गिरते बाजार में बन गया रॉकेट
आपरेशन सिंदूर : संसदीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता के नाम पर मंत्री पीयूष हजारिका ने जताई आपत्ति
राम सागर मिश्र हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र