नालंदा, 07 मई .
नालंदा जिले में मंगलवार की देर रात आई असमय आंधी और बारिश ने प्रखंड के किसानों को भारी क्षति पहुंचाई है. विशेषकर दरवेशपुरा पटोरिया गांव के किसानों के लिए यह मौसम किसी अभिशाप से कम नहीं रहा जहां एक ओर आंधी ने आम के टिकोलों को झकझोर कर बड़ी संख्या में जमीन पर गिरा दिया जिससे मौसमी आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने खेतों में लगी लालमी और तरबूज की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इस संबंध में दरवेशपुरा गांव के किसान नीतीश कुमार ने बताया कि गांव में हर साल लगभग सौ एकड़ से अधिक जमीन पर लालमी और तरबूज की खेती होती है जो अधिकांश किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत है.उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैसाख के महीने में हुई भारी बारिश ने न केवल फलों को बल्कि पौधों की बेलों को भी सुखा दिया.
खेतों में फल आने लगे थे लेकिन मौसम ने सब कुछ नष्ट कर दिया. इसके अलावा डांसा नामक कीड़े के प्रकोप से लगभग 90 प्रतिशत फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.किसानों ने बताया कि सामान्य दिनों में सिर्फ उनके गांव से प्रतिदिन दस ट्रैक्टर लालमी तरबूज बिहारशरीफ मंडी भेजा जाता था लेकिन अब हालत यह है कि एक ट्रैक्टर फसल भी भेजना मुश्किल हो गया है. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
India Post Gds Recruitment 05: डाक विभाग मे निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन ˠ
अपने आईपीएल भविष्य पर बोले एमएस धोनी-'अभी मेरे लिए कोई फैसला लेने का समय नहीं'
रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर पर बीसीसीआई ने दी बधाई, बताया भारतीय क्रिकेट का प्रेरणास्रोत
चैम्पियंस लीग: पीएसजी ने आर्सेनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रुइज़ और हकीमी रहे हीरो
सऊदी प्रो लीग 2024-25: खिताबी दौड़ में पिछड़ा अल नासर, अल इत्तिहाद से हार के बाद चौथे स्थान पर फिसला