रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, रांची की कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को को मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में विगत दो वर्षों के कार्यकाल की समीक्षा की गई और आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बीते वित्तीय वर्ष में प्राप्त आमदनी और व्यय की जानकारी लेते हुए समिति ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देने की बात कही।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोसायटी में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ब्लड कंपोनेंट मशीन की आवश्यकता को देखते हुए उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। साथ ही डीएमएफटी फंड के माध्यम से भवन की मरम्मति के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय भी लिया गया। ताकि भवन की स्थिति सुदृढ़ की जा सके। बैठक के सभागार के प्रभावी उपयोग पर भी विचार किया गया।
सभागार को किराया पर देने पर बनी सहमति
समिति ने निर्णय लिया कि 10-15 हजार की राशि के प्रतिदिन भुगतान पर पर बैठकों के लिए सभागार का उपयोग किया जा सकेगा। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए टीम गठन की योजना पर भी सहमति बनी।
बैठक में ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। इसके लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक में कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के समस्त कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए सभी सदस्य संकल्पित रहें। उन्होंने टीम वर्क को बल देते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर कार्य करने की की बात कही। समिति ने सक्षम व्यापारियों और समाजसेवियों से अपील किया कि वे रेड क्रॉस सोसायटी को और अधिक सशक्त और सेवापरक बनाने में आगे आएं।
समिति ने निर्णय लिया कि जल्द ही बैठक आयोजित कर ऐसे संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा जो मेडिकल क्षेत्र में रेड क्रॉस की तरह कार्य कर रहे हैं। ताकि सहयोग और समन्वय को और मजबूत किया जा सके।
नियमित रक्तदान रक्तदान का आयोजन करने को कहा
वहीं मौके पर उपायुक्त भजन्त्री ने रेड क्रॉस सोसायटी की शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों, संचालित सेवाओं और उपलब्ध संसाधनों की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रक्तदान शिविरों का नियमित आयोजन हो, जरूरतमंदों तक समय पर रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने भवन की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता की भी सराहना की और इन पहलुओं में निरंतर सुधार के निर्देश दिया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा, बोली- 'सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता'
सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल
नई दिल्ली में सोमवार से ओरिएंटल कप के तीसरे संस्करण की शुरुआत
भोपाल में ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों की आवाजाही पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश