जालौन, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई शहर में मोहर्रम की दसवीं पर शिया समुदाय ने कदीमी अलम का जुलूस निकाला, जो मोहल्ला अथाई स्थित कर्रार हुसैन के इमामबाड़े से शुरू हुआ। इस अवसर पर मौलाना ने कहा कि कर्बला की जंग आतंकवाद के खिलाफ पहली जंग थी, जिसमें हजरत इमाम हुसैन ने यजीद की फौज के सामने सिर नहीं झुकाया और अपने 72 साथियों के साथ शहीद हो गए। उनका बलिदान इंसानियत और सच्चाई का प्रतीक है।
बता दें कि रविवार को यह जुलूस मोहल्ला अथाई से शुरू होकर मोहल्ला बल्लभ नगर स्थित आतिशबाज मिट्ठूलाल के मैदान पर पहुंचा। जहां छूरी, जंजीर, ब्लेड और कमा से मातम शुरू हुआ। बजरिया रोड पर या हुसैन और या अब्बास की सदाएं गूंजीं। मातमी जुलूस मोहल्ला मोहनपुरा स्थित बारगाहे बाबुल मुराद और हाजी डॉक्टर जरगाम अली के आवास पर पहुंचा, जहां अंतिम मातम हुआ। मौलाना अकबर अली नजफी और मौलाना गुलफाम हुसैन समेत कई धार्मिक नेताओं ने आयोजन की अगुवाई की। कार्यक्रम शांति और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर भर से बड़ी संख्या में अकीदतमंद जुलूस में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
सोशल मीडिया पर क्यों आमने-सामने आए असदुद्दीन ओवैसी और किरेन रिजिजू
क्या लॉर्ड्स में आग उगलते हुए नजर आएंगे जोफ्रा आर्चर? कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दिया बड़ा अपडेट
प्री-डायबिटीज़: अगर डायबिटीज़ का ख़तरा है, तो ये बातें जानना ज़रूरी है
आमेर किले की दीवारों में दबी हैं सदियों पुरानी चीखें? वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराते है
पुलिस थाने में घुसते ही बोला आरोपी, 'मैंने कई लाशें दफनाईं', मगर अब मेरी जान को है खतरा, कबूलनामा देखकर पुलिस को भी आग गया पसीना