जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News). प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक मूल अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर परिचित को परीक्षा में बैठाने के लिए सौदा तय किया था. लेकिन परीक्षा में नंबर कम आने और चयन नहीं होने पर डमी अभ्यर्थी को तय रकम नहीं दी गई. मामला अब धौलपुर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि इस साल 1 जून को आयोजित परीक्षा में मूल अभ्यर्थी सोनू कुंतल की आईडी पर धौलपुर जिले के दिहोली गांव अतरोली निवासी हरिओम पुत्र सुरेशचंद ने परीक्षा दी थी. दोनों के बीच सौदा 23 हजार रुपये में हुआ था, जिसमें 500 रुपये एडवांस दिए गए थे.
हालांकि, परीक्षा परिणाम में सोनू कुंतल को केवल 375 अंक मिले और उसका किसी कॉलेज में चयन नहीं हो पाया. साथ ही, हरिओम ने तय अनुसार उत्तर कुंजी भी उपलब्ध नहीं कराई.
जानकारी में यह भी सामने आया कि परीक्षा का सेंटर धौलपुर के पीजी महारानी गर्ल्स कॉलेज में था, जहां हरिओम ने खुद की आईडी लगाकर परीक्षा दी थी. वह पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता रहा है. सलेक्शन न होने पर मूल अभ्यर्थी ने शेष राशि देने से इनकार कर दिया.
थानाधिकारी ने बताया कि मामला धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, इसलिए एफआईआर वहीं भेज दी गई है. अब इस प्रकरण की जांच धौलपुर पुलिस करेगी.
You may also like
अमीषा पटेल का बड़ा राज खुला: शादी के प्रपोजल भेजते हैं लोग, लेकिन सिंगल रहने की ये है असली वजह!
IND vs OMN, Asia Cup 2025: Sanju Samson के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं MS Dhoni का ये T20I महारिकॉर्ड
Asia Cup 2025: भारत और ओमान के बीच आज कहा देख सकते हैं आप लाइव मैच, जाने कितने बजे होगा शुरू
Pitru Paksha Rituals: क्या हमें पितृ पक्ष में जन्मदिन मनाना चाहिए? शास्त्र क्या कहते हैं? जानें
बिहार विधानसभा चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन में घमासान