पटना, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायता से बिहार में ग्रामीण सड़कों का जाल बुनने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। राज्य में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से बिहार के गांवों से शहरों की दूरी लगातार कम होती जा रही है। जबकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को यह सड़कें नई गति दे रही हैं।
ग्रामीण कार्य विभाग ने इस योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में स्वीकृत सड़कों के निर्माण की जिलावार प्रगति रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक वर्ष 2023 में राज्य की कुल 2024 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। उसमें से अबतक 1,857 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
नाबार्ड के सहयोग से निर्मित इन सड़कों की कुल लंबाई 4,822 किलोमीटर से भी अधिक है। इसी तरह, इन ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ कुल 1,234 पुलों के निर्माण का लक्ष्य भी नाबार्ड के सहयोग से बनने वाली सड़कों के साथ निर्धारित किया गया था, जिसमें से कुल 900 पुलों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष पुलों का निर्माण का कार्य जारी है।
नालंदा समेत इन जिलों का प्रदर्शन शानदार
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा जिला सबसे आगे है, जहां कुल 214 सड़कों की स्वीकृति में से 199 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। नालंदा में 370.712 किलोमीटर से भी अधिक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि लक्ष्य 396.194 किलोमीटर सड़क के निर्माण का तय किया गया था। साथ ही नालंदा में 67 पुल का निर्माण किया जाना था, जिसमें से 59 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं।
गयाजी में कुल 129 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति के विरुद्ध 120 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। गयाजी में कुल 395.245 किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अबतक 365.782 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। गयाजी में निर्माणाधीन 57 पुलों में से 46 पुलों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।
राजधानी पटना की बात करें, तो इस जिला में कुल 166 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 157 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। पटना में कुल 360 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य था। इस लक्ष्य के विरुद्ध कुल 329.708 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। पटना के ग्रामीण इलाकों में निर्माणाधीन कुल 54 पुलों में से 46 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं।
वहीं, औरंगाबाद में कुल 244.856 किलोमीटर, दरभंगा में 235.740 किमी, पूर्वी चंपारण में 230.772 किमी, मुंगेर में 202.814 किमी, रोहतास में 176.462 किमी, जहानाबाद में 169.606 किमी, सीतामढ़ी में 151.346 किमी, मुजफ्फरपुर में 139.682 किमी सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जमुई, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, किशनगंज और नवादा में भी ग्रामीण सड़कों के निर्माण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीण सड़कों के निर्माण में शीर्ष 10 जिले
नालंदा- 370.712 किमी
गयाजी- 365.728 किमी
पटना- 329.708, किमी
औरंगाबाद- 244.856 किमी
दरभंगा- 235.782 किमी
पूर्वी चंपारण- 230.772 किमी
मुंगेर- 202.814 किमी
रोहतास- 176.462 किमी
जहानाबाद- 169.606 किमी
सीतामढ़ी- 151.346 किमी
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना