राजगढ़, 24 जून (Udaipur Kiran) । ब्यावरा नगर के शहीद काॅलोनी स्थित प्रजापिता ब्रहम्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय सेवाकेंद्र पर मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 60 वीं पुण्यतिथि को आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रुप में मनाने के लिए आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्रहम्माकुमारी के सदस्यों ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की।
सेवा केंद्र्र की संचालिका ब्रहम्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने मौजूद लोगों को मातेश्वरी के आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का संकल्प कराया। लक्ष्मी दीदी ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि मातेश्वरी संगठन की पहली मुख्य प्रशासिका थी, वे जगत माता के रुप में जानी जाती थी, उनका जीवन सेवा,साधना और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक था। वे निर्भय, शक्ति-स्वरुपा और योगनिष्ठ थी। मातेश्वरी सादगी और आत्मनिरीक्षण गुणों से परिपूर्ण थी साथ ही उनका परमात्मा से गहरा संबंध था। कार्यक्रम में मौजूद भाई-बहनों ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जरूरी दस्तावेजों की जांच कैसे करें
पत्नी ने पति को दी मौत, दूसरी महिला से चल रहा था चक्कर; पहले बेहोश किया… फिर रेता गला
मेष से मीन तक जानें 17 जुलाई को कैसा रहेगा आपका दिन, एक क्लिक में पढ़े सभी राशियों का भाग्यफल
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
Stocks to Buy: आज Patanjali Foods और Cera Sanitary समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल